![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2023/05/671c347f-eb90-4bbd-ba9e-709fef8fdcf1-780x470.jpg)
लमगांव, बाजार अतिक्रमण मामले पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रशासन जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले प्रशासन को स्थानीय व्यापारियों व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर समाधान निकालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तोड़ना किसी भी समस्या कासमाधान नही है हम राज्य सरकार से विगत 20 वर्षों से बाईपास मार्ग की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंगती ।
टिहरी बांध बनने के बाद प्रताप नगर क्षेत्र का लमगांव बाजार आर्थिक ,सामाजिक राजनीतिक और व्यापार का मुख्य केंद्र बना हुआ है प्रशासन को प्रभावित लोगों की बातें सुनकर उसका ठीक समाधान निकालना चाहिए।
लमगांव नगर पंचायत क्षेत्र के लोग विगत कई वर्षों से प्रशासन से अपने मालिकाना की मांग करते आ रहे हैं।
विषम परिस्थितियों में भी लमगांव बाजार के व्यापारियों ने कोरोना काल हो या आपदा की घड़ी में हो पूरी ईमानदारी के साथ प्रताप नगर क्षेत्र के पट्टी उपली,रंगोली रोणद रमोली, पट्टी भदुरा, पट्टी रेका और उत्तरकाशी जनपद की पट्टी गाज़ना पट्टी की जनता के साथ हमेशा खड़े रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया पूरी करते हुए बाईपास रोड का निर्माण शीघ्र किया जाए ।
ऐसा ना होने पर कांग्रेस पार्टी स्थानीय व्यापारियों, मकान मालिकों के साथ पार्टी पूरी तरह खड़ी है और उनके हर आंदोलन में पूरा साथ दिया जाएगा।