चकराता : जी-20 के अंतर्गत युवा मंथन कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

गुरूवार को श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में जी-20 युवा मंथन कार्यक्रम के अंतर्गत “जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी : स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अभिषेक चौहान ने प्रथम बनिता ने द्वितीय एवं मनीषा राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
G-20 युवा मंथन कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ सुमेर चंद ने जलवायु संरक्षण पर जोर देते हुए छात्रों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने को कहा डॉ स्वाति शर्मा ने मैं जी-20 के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि भारत इस वर्ष G 20 की अध्यक्षता कर रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत में एक करोड़ युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है इसी क्रम में आज डिग्री कॉलेज चकराता में युवा मंथन G-20 कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी प्राचार्य नरेश सिंह चौहान ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र दिवाकर डॉ आराधना भंडारी डॉ पूजा भट्ट डॉ पवन भट्ट डॉ शरण सिंह सहित अर्जुन सिंह विनोद जोशी व सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।