डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदिखाल की वार्षिक क्रीडा शिविर का शुभारंभ रविवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर देवेश प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग के अंतर्गत छात्राओं मानसी किरण उपासना प्रिया वह अन्य छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
द्वितीय प्रतियोगिता में लंबी कूद में महिला वर्ग के अंतर्गत किरण मानसी प्रिया व अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा पूर्ण जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित किया। बालक वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रजत बिष्ट व उनकी टीम तथा अमित कुमार की टीम ने प्रतिभाग किया तथा रजत बिष्ट की टीम विजई रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर अवतार नेगी डॉक्टर गजराज सिंह डॉक्टर राजपाल चौहान डॉक्टर अतुल सिंह डॉक्टर नीलम डॉक्टर भूपेंद्र सिंह कुंवर डॉ सतीश चंद्र व अन्य महाविद्यालय कर्मचारी श्रीमती प्रेमलता व उनके सहयोगी उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता के आरंभिक दिवस में वालीबॉल दौड़ और ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन कीड़ा प्रभारी डॉ अनुपम त्यागी और डॉक्टर क्षेत्रपाल सिंह पुंडीर ने किया जिसमें महाविद्यालय प्राध्यापक गणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डीपी भट्ट जी ने इस अवसर पर प्रतियोगी शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए उत्साहित किया और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।