
राजीव गांधी नवाेदय विधालय देवलधार के लिए विकासखंड प्रतापनगर से कारगिल शहीद पब्लिक स्कूल भैंतलाखाल के छाञ कुलजीत राज , राेबिन सिह सक्षम पंवार, श्रीराम कृष्ण पब्लिक स्कूल लंबगांव के अखिलेश कलूडा, पुष्पाश पंवार, संस्कार बिष्ट, आईशा पंवार तथा राजकीय प्राथमिक विधालय बैल्डाेगी एंव कंडियालगांव से 1- 1 बच्चाें सहित कुल 9 बालक बालिकाआें का चयन हाेने पर क्षेञ मे खुशी की लहर छाई है केएसवी पब्लिक स्कूल भैंतलाखाल के प्रबंधक बिजेंद्र पंवार, एसआरके पब्लिक स्कूल की प्रबंधक ममता पंवार ने प्रतिवर्ष आयाेजित हाेने वाली राजीव गांधी एंव जवाहर नवाेदय विधालय की परीक्षाआें मे बच्चाें द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर खुशी जाहिर की आैर कहा कि प्रतिवर्ष दर्जनाें बच्चाें का चयन हाेना क्षेञ के लिए गर्व की बात है खुशी जाहिर करने वालाें मे प्रदीप नेगी, साेभराज पंवार, गीता नेगी, शिवशरण पंवार, करन आदि शामिल है