इस्लामिक जेहाद व बांग्लादेश का पुतला दहन कर इस घटनाक्रम की घोर निन्दा की
आज राष्ट्रीय श्रीराम सेवा दल विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल उत्तरकाशी द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार भीषण नर संहार के विरोध में इस्लामिक जेहाद व बांग्लादेश का पुतला दहन कर इस घटनाक्रम की घोर निन्दा की गई, वहीं राम सेवा दल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस्लामिक जिहाद के बढ़ते षणयंत्र के खिलाफ उत्तरकाशी में भी हिन्दू समाज को जागरूक करने का अभियान सीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा, ताकि काशी में कभी इस तरह की घटना जन्म न लें सकें, साथ उत्तरकाशी में बढ़ती मुस्लिम आबादी को सीमांत जनपद के लिए बहुत बड़े खतरें के साथ गजवा ए हिन्द के षणयंत्र में घेरा जा रहा है जिसको तोड़ने के हिन्दू समाज एकजुट होना होगा, व नगर क्षेत्र ये नये लोगो फल नजर रखने ।की आवश्यकता हैव्यापार करने के नाम पर लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी भी पहचान होनी चाहिएइस के लिए सभी लोगो को विचार करे आज कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय प्रकाश बड़ोला, अंकित उप्पल, राष्ट्रीय महामंत्री सूरज डबराल जितेन्द्र चौहान, सुशील शर्मा, गौरव, प्रदीप पंवार, ।कीर्ति महर खुशहाल पवार अभिषेक नेगी, भगवती डबराल, मान सिंह गुसाईं, दुर्गेश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।