उत्तरकाशी। आप सबके सहयोग से मिलकर जो लड़ाई हमने तांबाखानी से कूड़ा निस्तारण के लिए लड़ी आज उसका ही परिणाम है की तंबाखानी से कूड़ा उठाने को नगरपालिका मजबूर हो गई और अंततः कूड़े उठने की शुरवात हो गई हे ।
तंबाखानी से एक दिन में अब लगभग 60 टन कूड़ा उठ कर शहर से बाहर जा रहा हे।।
आशा है जल्द तंबाखानी पहले की तरह साफ स्वच्छ और पैदल मार्ग के रूप में उपयोग में लाया जा सकेगा।