उत्तरप्रदेशशिक्षा

टीएमयू डेंटल कॉलेज के स्टुडेंट्स ने अपने बेस्ट परफॉमेंस से फ्रेशर्स पार्टी-ऐफ्लौरेसेन्स में जीता सबका दिल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित फ्रेशर्स पार्टी-ऐफ्लौरेसेन्स में बीडीएस फर्स्ट ईयर के अभिनव पांडे और बीडीएस सेकेंड ईयर के उमंग जैन मिस्टर फ्रेशर्स जबकि बीडीएस फर्स्ट ईयर की मुस्कान और बीडीएस सेकेंड ईयर की वंशिका त्यागी को मिस फ्रेशर्स चुना गया। बीडीएस प्रथम वर्ष के फराज़ और बीडीएस द्वितीय वर्ष के विवेक कुमार को मिस्टर स्माइल तो बीडीएस प्रथम वर्ष की श्रेया सिंह और द्वितीय वर्ष की सबाहत सिद्दीकी ने मिस स्माइल का खिताब अपने नाम किया। बीडीएस फर्स्ट ईयर के तरून मिस्टर टेलेन्ट और इति सिंह को मिस टेलेन्ट का खिताब मिला।

बीडीएस सेकेंड ईयर के उत्सव बेरा को मिस्टर टेलेन्ट और जोशिता जैन को मिस टेलेन्ट चुना गया। मिस्टर कॉन्फिडेंट का टाइटल बीडीएस सेकेंड ईयर के हृदेश सुरेखा और फर्स्ट ईयर के कुनाल के नाम रहा। मिस्टर कॉन्फिडेंट का टाइटल बीडीएस सेकेंड ईयर की साक्षी जयसवाल और फर्स्ट ईयर की प्राजक्ता को मिला। मिस और मिस्टर फ्रेशर के निर्णायक मंडल में डॉ. सीमा अवस्थी, डॉ. नीलम गोयल, डॉ. एमके सुनील, डॉ. मेघानंद टी. नायक, आदि शामिल रहे।

इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनीष गोयल, डॉ. नीलम गोयल आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर प्रो. विपिन जैन, प्रो. आर के द्विवेदी, डॉ. सीमा अवस्थी, डॉ. एमके सुनील, डॉ. मेघानन्द टी. नायक की भी गरिमामयी मौजूदगी रही। फ्रेशर पार्टी में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन स्टुडेंट्स काश्वी वशिष्ठ, अभिलीन कौर, आदित्य सेठी, अपूर्वा शर्मा, साक्षी जयसवाल, खुशी जैन, वंशिका त्यागी, हृदेश सुरेखा आदि ने संयुक्त रूप से किया।

फ्रेशर्स पार्टी-ऐफ्लौरेसेन्स में स्टुडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक प्रोग्राम्स प्रस्तुत किए। स्टुडेंट्स प्रेमी पूर्णिमा और निकिता सिंह ने गण नायकाय और आया बप्पा मोरया… गणेश वन्दना पर शानदान प्रस्तुुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। बीडीएस तृतीय वर्ष के स्टुडेंट्स ने ऐथ्थे आ…,घाघरा…, तुमसे मिलके दिल का…, जिन्गाट आदि गानों पर मनमोहक नृत्य किया। बीडीएस सेकेंड ईयर के छात्र-छात्राओं ने एैंवी-एैंवी…और नगाड़ा-नगाड़ा… गानों पर खूब धमाल किया। टेलेन्ट राउंड में बीडीएस के उत्सव बेरा ने बंगाली गाने-छाउ जोही… और जोशिता जैन ने ब्रेथलेस पर मनमोहक नृत्य पेश किया। छात्र तरून ने कविता सुनाकर खूब तालियां बटोरीं तो छात्रा इति सिंह ने डोल बाजे… पर नृत्य करके सभी को झूमने पर मजबूर किया। स्टुडेंट्स अतुल्या, शीबा, साहिल सिंह और तपन प्रताप ने अपनी मधुर आवाज में जो भेजी थी दुआ.., फर्स्ट क्लास…, पसूरी… मान मेरी जान… आदि गीत गाकर समां बांध दिया। छात्रा निकिता सिंह और जोशिता जैन ने पसूरी…, रांझणा…, आजा नच ले… आदि गानों पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। फ्रेशर पार्टी में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. अंकिता जैन और विकास के संग-संग फैकल्टीज़- डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. नीलिमा गहलोत, डॉ. शिल्पा दत्ता मलिक, डॉ. गरिमा येल्लूरी, डॉ. शिल्पी, डॉ. सुरंगमा लहरी, डॉ. अनमोल, डॉ. ताबिया, डॉ. अंजलि नायक, डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. नकुल, डॉ. ज्योति, डॉ. जैनुल, डॉ. मधुरिमा, डॉ. आकाश गोपी, डॉ. रोहित, डॉ. अभिनव, डॉ. अंजली, डॉ. आरके येल्लूरी, डॉ. जाकिया, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. वर्तिका, डॉ. राजीव पाठक, डॉ. शिखा, डॉ. विकास, डॉ. अंकिता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button