
लंबगांव। नगर पंचायत लंबगांव द्वारा राइका लंबगांव, राबाइका लंबगांव के छाञ छाञाआें के साथ लंबगांव पंचायत कार्यालय लंबगांव से बाजार के तिराहे तक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग न करने काे लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गयी तथा आम जन से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग करने का आहवान किया तत्पश्चात नगर पंचायत द्वारा उपजिलाधिकारी प्रतापनगर के नेतृत्व मे व्यापार मंडल लंबगांव के पदाधिकारियाें एंव व्यापारियाें के साथ एक आवश्यक बैठक आहुत की गयी जिसमे अधिशासी अधिकारी गुरदीप लाल आर्य ने व्यापारियाें के साथ शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग करने पर हाेने वाली नियामक कार्यवाही की जानकारियां साझा की आैर व्यापारियाें से किसी भी प्रकार की खाध सामग्री या अन्य वस्तुआें के आदान प्रदान मे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग न करने की अपील की तत्पश्चात सभी व्यापारियाें ने व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा के नेतृत्व मे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग न करने की शपथ लेते आम जन काे भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयाेग न करने के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया इस अवसर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जगदीप रावत, दर्शन सिह पाेखरियाल, राजीव पंवार, दिनेश कलूडा , मनीष राणा, केदार सिह बिष्ट, धनराज , आदि माैजूद थे।