हर घर तिरंगा अभियान
राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के मुख्य परिसर में छात्र छात्राओं के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो इस अवसर पर हम सभी को अपनी अपनी भागीदारी सुनिषित करनी चाहिए। साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपन भी करना चाहिए।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ विश्वनाथ राणा एवम हर घर तिरंगा अभियान के डॉ एम पी एस परमार ने बताया कि हम सभी को देश के शहीदों के सम्मान में तथा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। इस अवसर पर। वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो वसंतिका कश्यप, डॉ डी डी पैनयूली, डॉ बचन लाल, डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ अरविन्द, डॉ अंजना, डॉ ममता, डॉ मधू, डॉ विनीता, डॉ ऋचा, डॉ विपिन, डॉ संजीव, श्री एस डी सेमवाल, श्री सजवान आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।