दुखःद खबर: व्यापारियों की पुनर्स्थापना में अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ व्यापारी विजयपाल रावत का आकस्मिक निधन
टिहरी गढ़वाल : टिहरी बाँध परियोजना से प्रभावित टिहरी शहर के व्यापारियों के पुनर्वास के एतिहासिक संघर्ष के पुरोधा भागीरथी पुरम में पुनर्वासित व्यापारियों की पुनर्स्थापना में अहम योगदान देने वाले भागीरथी पुरम के वरिष्ठ व्यापारी ममता फोटो स्टूडियो एव स्टेस्नर्स के संस्थापक टिहरी जिला उधोग व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष श्रदे्ध्य विजयपाल सिंह रावत जी का 19 जुलाई को देर सांय आकस्मिक निधन हो गया है।
रावत जी अपने पीछे अपनी धर्म पत्नी, एक बेटा व दो बेटियों का परिवार छोड़ गये हैं! विजय पाल सिंह रावत जी के आकस्मिक निधन की खबर से राज्य व जनपद के व्यापारियों में भारी दुख व्याप्त है! ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे तथा इनके परिवार जनो को इस असहनीय दुःख: सहन करने की शक्ति प्रदान करे! परिवार जनो के अनुसार दाह संस्कार 20 जुलाई को कोटी कालोनी घाट में प्रात:10 बजे होगा!