पिरान कलियर रुड़की । आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य प्रदेश कार्य समिति महक सिंह सैनी एडवोकेट ने विधानसभा पिरान कलियर के गांव दरियापुर दयाल ,हकीमपुर आदि में जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा एवं आम आदमी पार्टी विधानसभा पिरान कलियर से जिताने की अपील की ।
जनसंपर्क के दौरान महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कार्य कर रही है और सभी जाति वर्गों को संगठन में स्थान देकर सम्मान कर रही है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में भी सभी जाति वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। राज्य के जनता की सुविधा के लिए घोषणा कर रही है तथा बूथ स्तर पर संगठन बना रही है । विधानसभा पिरान कलियर से प्रत्याशी जिताने के लिए सैनी समाज का समर्थन मांग रही है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान सैनी समाज के साथ-साथ अन्य समाजों का भी मुझे भारी समर्थन मिल रहा है तथा आम आदमी पार्टी के विधानसभा पिरान कलियर के संगठन का भी समर्थन मिल रहा हैद्। इसलिए विधानसभा 2022के चुनाव में सभी समाजों के समर्थन से सैनी समाज को विजय के रूप में सम्मान मिलेगा और सैनी समाज को बढ़-चढ़कर आम आदमी पार्टी का समर्थन की अपील की गईद्य भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल नाथीराम सैनी ,वेदपाल सैनी, दीपक सैनी, अरुण सैनी ,सतीश सैनी शामिल रहे।