उत्तरकाशी। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने थाती (धनारी) में श्री धनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में शिरकत की।
उन्होंने ग्राम पंचायत थाती में ग्रामीणों के साथ बूथ स्तर की बैठक कर गांव की मूलभूत समस्याओं ओर आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा की। यहां उन्होंने कहा कि थाती गांव सहित पूरे धनारी क्षेत्र को उन्होंने हमेशा विकास की अपनी प्राथमिकता में रखा है, चाहे यहां की सड़कें हो स्कूल हो या फिर ऐतिहासिक पॉलिटेक्निक कॉलेज। हमेशा एक सेवक के रूप में प्राथमिकता से इस क्षेत्र में विकास कार्य किये है।
वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली ओर अदूरदर्शिता से आज पूरी विधानसभा सहित इस क्षेत्र में भी विकास कार्य ठप पड़े है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे क्षेत्रीय ग्रामीणों के भाव देखकर निश्चित ही आने वाले समय मे धनारी क्षेत्र में रुके हुए कार्यों को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित रहूंगा। इस मौके पर मिशन 2022 को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक के दृष्टिगत इस बैठक में अनेक ग्रामीण शामिल हुए जिन्होंने 2022 के लिए सजवाण जी को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
इस अवसर पर डुंडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चौहान, धनारी पट्टी अध्यक्ष खेमराज राणा, ललित भट्ट, दशरथ पंवार ग्राम प्रधान श्रीमती तनुजा चौहान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।