डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल द्वारा एनसीसी कैडेट की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा निदेशक उच्च शिक्षा के संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा रसायन विज्ञान विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया।
भाषण प्रतियोगिता जिसका शीर्षक “आजादी के आंदोलन में शहीदों का पुरुषार्थ” विषय पर स्नातक स्तर पर मोनिका कोठियाल ने प्रथम स्थान एवं दिव्यांशु जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तथा प्रियंका शाह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर वर्ग में विनय पटवाल ने प्रथम स्थान, दीक्षा शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा नीतू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय प्रथम स्थान पर रहा। सोनाली कोठियाल समूह द्वितीय स्थान पर तथामनोविज्ञान समूह तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने आजादी के महत्व को समझाया तथा छात्र-छात्राओं को शहीदों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राखी पंचोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा० डी० एन० तिवाड़ी,डॉ आर एस रावत ,डॉक्टर एनडी शुक्ला, डॉक्टर कंचन लता सिन्हा, डॉक्टर आशा रोंगाली, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर दीपा शर्मा, डा० नवीन नैथानी, डा० नवीन शर्मा, डा० पी० पी० सिंह, डॉक्टर राकेश जोशी, डॉक्टर रेखा नौटियाल, डॉक्टर नवीन नैथानी , डॉ एसके कुड़ियाल, विनोद, जीएस कंडारी, मनोज कुमार, सुनीता, महेश, रामेश्वर, सोमेश्वर, नवीन, बृजमोहन, सुनील, शोभा देवी, ममता देवी आदि उपस्थित रहे।