
थव्यूड़। सुवाखोली थत्यूड भवान नगुण मोटर मार्ग सुबह तड़के भारी बोल्डरो के आने से सुवाखोली के पास बंद हो गया। सड़क बंद होने से मसूरी देहरादून उत्तरकाशी आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण मसूरी देहरादून की ओर जाने वाली दूध सब्जी की गाड़ियां भी घंटों सड़क पर ही खड़ी रही। सुवाखोली थत्यूड़ भवान नगुण मोटर मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें सड़क मे कहीं जगह भारी चट्टान वह पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार का कहना है कि सड़क को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगी हुई है शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।