स्वामी लक्ष्मण दास अवधूत ट्रस्ट लक्ष्मण झूला रिषीकेश की शाखा गंगाेञी उत्तरकाशी द्वारा विकासखंड प्रतापनगर क्षेञ के पटटी उपली रमाेली के राजकीय प्राथिमक विधालय ,राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय एंव राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मुखमालगांव मे अध्ययनरत 194 छाञ छाञाआें काे निशुल्क शैक्षणिक सामग्री एंव पाेशाकें वितरित की गयी मंगलवार काे मुखमालगांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मुखमालगांव मे आयाेजित शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईआे विनाेद मटूडा ने ट्रस्ट द्वारा मुखमालगांव के तीनाें विधालयाें मे अध्यनरत 194 छाञ छाञाआें के लिए प्रदान की गयी पाेशाक, बैग, ट्रैक सूट, वाटर वाेटल, ज्यामेट्री बाॅक्स, कापियां एंव पैन पेंसिल वितरित किये साथ ही ट्रस्ट की आेर से छाञ छाञाआें काे पाेषक तत्वाें से भरपूर एक एक पैकेट मिठाईयां, , बिस्कुट, एंव नमकीन भी प्रदान किये गये इस माैके पर बीईआे विनाेद मटूडा ने ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुये कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय समय पर छाञ छाञाआें के हित मे किये जाने वाले इस प्रकार के कार्य एक सराहनीय पहल है जाे अवश्य ही छाञ छाञाआें के भविष्य काे उज्जवल बनाने मे सहायक सिद्द हाेगी इस माैके पर विधालय के प्रधानाधायापक सत्येंद्र सिह नेगी, अनबीर बिष्ट सहित विधालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एंव अभिभावक माैजूद थे
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close