मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आया है। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ की बीबीए-एलएलबी उत्तीर्ण छात्रा तान्या मिड्ढा का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-जे के लिए चयन हो गया है। आयोग की ओर से जारी सूची में तान्या ने पूरे सूबे में 11वीं रैंक हासिल की है। रूद्रपुर के बिजनेसमैन श्री परमजीत मिड्ढा की पुत्री तान्या 2012-2017 के अपने बैच के मेधावी स्टुडेंट्स में शुमार रही है। नतीजतन 2020-21 में तान्या ने एलएलएम भी उत्तीर्ण कर लिया है। तान्या कहती है, कानून में पीएचडी भी करना चाहती हूं। तान्या कहती हैं, यह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद स्पष्ट मानना है, समाज के हर वर्ग को न्याय मिले, यह मेरी प्राथमिकता रहेगी। इस होनहार छात्रा पर अभिभावकों के संग-संग लॉ फैकल्टी को भी नाज़ है।
कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने तान्या मिड्ढा को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई, तान्या न केवल पीड़ित पक्षों के साथ न्याय करेंगी, बल्कि महिलाओं के लिए आशा की किरण होंगी। टीएमयू लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित और प्राचार्य प्रो. एसके सिंह बोले, ये हमारे लिए गौरव के पल हैं। उल्लेखनीय है, टीएमयू में बीबीए-एलएलबी के अलावा बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी इंटीग्रेटिड पांच साला कोर्स चलते हैं।