केदार सिंह
लंबगांव । अटल आदर्श राइका लंबगांव मे युवा कल्याण विभाग की पहल पर आयाेजित ब्लाक स्तरीय युवा महाेत्सव कार्यक्रम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के साथ संपन्न हुआ महाेत्सव कार्यक्रम मे युवाआें ने एकांकी नाटक मे जहां नेताआें की झूटी जुमलेबाजी पर गहरे तंज कसे, वहीं युवाआें मे बढती नशे की लत से हाेने वाले नुकसान के प्रति लाेगाें काे जागरूक किया साेमवार काे राइका लंबगांव के विधालय प्रांगण मे आयाेजित युवा महाेत्सव कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि प्रदीप रमाेला ने दीप प्रज्वलित कर किया श्री रमाेला ने कहा कि युवा प्रतिभाआें काे निखरने के लिए एक बेहतर मंच की जरूरत हाेती है इसलिए युवाआें काे उनके अंदर छिपी प्रतिभाआें काे निखारने के लिए हर मंच पर अवसर दिये जाने चाहिये।
युवा महाेत्सव कार्यक्रम के लाेकगीत मे इन्टर कालेज काेटालगांव प्रथम , राबाइका लंबगांव दितीय एंव एस आर के पब्लिक स्कूल तृतीय रहा एकांकी नाटक मे एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव प्रथम, अटल आदर्श इंटर कालेज लंबगांव दितीय एंव इंटर कालेज काेटालगांव तृतीय रहा जबकि लाेकनृत्य मे अटल आदर्श इंटर कालेज लंबगांव प्रथम , एसआरके पब्लिक स्कूल दितीय एंव इंटर कालेज काेटालगांव तृतीय रहा महाेत्सव कार्यक्रम मे युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रथम दितीय एंव तृतीय सभी टीमाें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला के हाथाें पुरूषकृ त किया गया इस माैके पर युवा कल्याण अधिकारी ममता भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, सभासद एंव पीटीए अध्यक्ष साैरभ रावत, भाजपा नेता राेशन रांगड, प्रधानाचार्य विजयपाल रावत , लक्ष्मी रावत, केदार सिह बिष्ट, धनराज, मनीष राणा, राहुल सिह ,अमिता भट्ट, राकेश पाेखरियाल, बिजेंद्र प्रसाद डिमरी , अंबिका , सत्यानंद भट्ट आदि माैजूद थे।