
देहरादून। न्यू दिल्ली में प्रशिक्षण ले रहे उत्तरखंड के नौ शिक्षक प्रतिभागियों की ओर से उत्तराखंड की संस्कृति की एक झलक प्रजेंटेशन किया गया। प्रतिभागी शिक्षकों ने दिखाया कि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति बहुत ही गौरवशाली एवं समद्ध है।इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति की प्रस्तुति भी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दैणा होयां खोली का गणेशा ओ…..मांगल गीत से प्रारम्भ किया।इसकेसाथ ही जय बद्री केदार नाथ तथा लोक गीत बाला कमला….. इत्यादि गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।
गीत में मुख्य कलाकार केशर सिंह राय,मोहन लाल चौहान, सोहनलाल गौड़,मदन मोहन सेमवाल, राजेश चमोली, दलीप कैंतुरा, सेमवाल,श्रीमती कृष्णा यादव, अशर्फी ठाकुर, किशोरी सिंह इत्यादि ने प्रतिभाग किया । उत्तराखंड राज्य से नौ शिक्षक इस प्रशिक्षण में -25 से 29 नवंबर तक प्रतिभाग कर रहे हैं । सास्कृतरिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली की ओर से सात राज्यो को प्रशिक्षणदिया जा रहा है।यहां दो वर्षों से कोविड के कारण नही हो रहा था उसे पुनः नई दिल्ली की ओर से से शुरू किया जा रहा है जिस पूरा-पूरा श्रीरेय और कुशल निर्देशन में डॉयरेक्टर C नई दिल्ली के सन्दीय शर्मा जी व सहयोगी मिथुन को जाता है।इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी सुवर्ण रावत भी मौजूद रहे।