उत्तराखंडराजनीति

बेरोजगारों की रिहाई पर टिहरी कांग्रेस ने मिष्ठान वितरित कर मनाया जश्न

 टिहरी। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और टिहरी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हरिओम भट्ट सहित सभी 13लोगो की रिहाई पर टिहरी गढ़वाल कांग्रेस कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे, ज्ञात हो कि विगत कई दिनो से प्रदेश भर के बेरोजगार युवा लगातार हो रहे पेपर लीक, और विभन्न भर्ती परीक्षाओ के निरस्त होने से आहत थे, और एक बड़े जनआन्दोलन के रुप में सभी बेरोजगार देहरादून में धरना प्रदर्शन कर रहे थे,
किन्तु डबल इंजन की भाजपा सरकार ने इन बेरोजगार युवाओं पर बर्रबरतापूर्वक लाठी चार्ज किया, जिसमें कई युवा लहू लुहान हुऐ, यह सरकार की दमनकारी कार्यवाही थी, जो बेरोजगारों की मांगो को कुचलने का दुष्प्रयास मात्र था, और इसी बीच 13 लोगो को भारतीय दण्ड संहिता की संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिनमे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार और टिहरी NSUI के अध्यक्ष हरिओम भट्ट सहित 13लोग थे, किन्तु कांग्रेस पार्टी का प्रदेश नेतृत्व श्री करन माहरा जी के आहवान पर लगातार बेरोजगारों की मांगो और इनकी रिहाई के लिए सड़को पर संघर्षरत रहा, प्रदेश के अग्रज नेता, श्री हरीश रावत जी, यशपाल आर्य जी, प्रीतम सिंह जी, गणेश गोदियाल जी, सहित हर जिले और ब्लॉक में कांग्रेस बेरोजगारों के साथ खड़ी रही, तो माननीय न्यायालय में भी कांग्रेस समर्थित विद्वान अधिवक्ता न्यायिक तरीके से पैरवी करते रहे, जिसके परिणाम स्वरूप आज माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून की अदालत ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और NSUI टिहरी के जिला अध्यक्ष हरिओम भट्ट सहित सभी 13 बेरोजगारो को जमानत पर रिहा कर दिया।
इस रिहाई से टिहरी कांग्रेस ने देर शाम को पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में खुशी का इजहार कर, मिष्ठान वितरण किया गया, इस मौके पर प्रदेश सचिव कुलदीप पावर सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button