उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘‘ के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पन्न हुआ चिकित्सा शिविर

जिला स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान‘ के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

इस क्रम में कल गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कीर्तिनगर में विशेषज्ञ शिविर, दिव्यांग शिविर, ब्लड डोनेशन शिविर एवं सामान्य स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इसी क्रम में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन देवप्रयाग में किया गया, जिसका शुभारम्भ देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी द्वारा किया गया। उन्होंने क्षेत्रीय लोगांे को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविरों का लाभ लेने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि अब तक चिकित्सा शिविरोंमें में लगभग 46 हजार 599 लाभार्थियों द्वारा 5861 सेवाओं का लाभ लिया गया। इसके साथ ही चिकित्सा शिविरों में 729 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, 4665 गर्भवती महिलाओं की जांच, 1350 किशोर किशोरियों की हीमोग्लोबिन की जांच, 574 रक्तदाताओं का पंजीकरण, 831 टीबी की जांच, 45 निश्चय मित्र की पंजीकरण, 40 आभा आईडी, 3154 विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से संबंधित परामर्श तथा 3180 गैर संचारी रोगों की जांच की गई।

उन्होने बताया कि सीएचसी हिण्डोलाखाल में 27 सितम्बर, सीएचसी प्रतापनगर में 29 सितम्बर, सीएचसी चौंड में 30 सितम्बर, सीएचसी मदननेगी में 01 अक्टूबर को तथा सीएचसी बेलेश्वर में 02 अक्टूबर, 2025 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button