उत्तराखंडसामाजिक

टिहरी पुलिस ने गठित की वॉलिंटियर टीम

यह टीम यात्राकाल में यातायात को नियंत्रित करने में करेगी सहयोग

*यातायात नियमों के पालन हेतु यातायात निदेशालय की पहल पर टिहरी पुलिस द्वारा UTTARAKHAND TRAFFIC VOLUNTEERS SCHEME का किया गया शुभारम्भ ।
  नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 02.05.2022 को यातायात कार्यालय, मुनी की रेती में श्री राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा यातायात निदेशालय देहरादून द्वारा शुरू की गयी UTTARAKHAND TRAFFIC VOLUNTEERS SCHEME का शुभारम्भ किया गया ।
उक्त योजना का उद्देश्य जनपद के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐच्छिक आमजनमानस का एक ऐसा समूह तैयार करना हैं जो स्वेच्छा से यातायात प्रबंधन एवं विभिन्न माध्यमों से यातायात नियमों की जागरूकता में पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान कर सके ।
इस क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल से 37 अभ्यर्थियों द्वारा स्वेच्छा से उक्त योजना में सम्मिलित होने हेतु सहमति प्रदान की गयी, जिसके उपरान्त 25 यातायात वालंटियर्स को यातायात कार्यालय मुनि की रेती में यातायात प्रबंधन संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया, तत्पश्चात उक्त समस्त यातायात वालंटियर्स को *TRAFFIC VOLUNTEERS*  T-SHIRT एंव CAP  प्रदान कर सम्मानित किया गया । उक्त *TRAFFIC VOLUNTEERS* द्वारा एक माह तक पूर्ण निष्ठाभाव से यातायात सम्बन्धी कार्यों का निर्वहन करने पर यातायात निदेशालय देहरादून द्वारा उन्हें TRAFFIC VOLUNTEERS का ID CARD प्रदान करते हुये उन्हे TRAFFIC VOLUNTEERS की नियमित सूची में सम्मलित किया जायेगा ।
इस अवसर पर *श्रीमती अश्मिता ममगाई, क्षेत्राधिकारी/नोडल अधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री सिद्धार्थ कुकरेती, निरीक्षक यातायात श्री संदीप तोमर तथा 25 TRAFFIC VOLUNTEERS मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button