

गंगोत्री विधानसभा के माननीय विधायक श्री सुरेश चौहान जी अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों से समय निकालकर एकबार पुनः पहुंचे हीना गांव।चौहान बंधुओं द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में व्यास जी महाराज तथा उपस्थित देव डोलियों को नमन कर वापस ज्ञानसू स्थित स्वर्गीय सुरेंद्र चौहान जी के आवास पर पितृ उद्धार निमित श्रीमद भागवत कथा में थोड़ी समय के लिए उपस्थित हुए। ज्ञानसू स्थित टैक्सी यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष श्री धीरज लाल शाह तथा उनकी कार्यकारिणी से मुलाकात कर समस्याएं जानी,फिर रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम श्री राम कथा में सम्मिलित होकर आरती के लिए गंगा घाट में पहुंचे।कंकराडी स्थित श्री मोहन राणा के आवास पहुंच विवाह समारोह में उनके सुपुत्र को दिया आशीर्वाद,और सिरोर गांव में गुसाई परिवार में कन्या के विवाह में वर वधु को सुभाशीष दिया।शाम ५बजे गणेशपुर में श्री हरीश डंगवाल महामंत्री भाजपा के स्वर्गीय ससुर श्री बडोला जी के परिवार में वासुकी नाग देवता गणेशपुर के दिशा निर्देश अनुसार श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे, जहां अनेक लोगों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी।