आकाशी भैरव के नवनिर्मित मंदिर में आयोजित मंदिर मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हवन यज्ञ एंव विशाल भंडारे के साथ संपन्न

प्रतापनगर क्षेत्र में पट्टी ओण के ग्राम पंचायत मिश्रवाण गांव में निर्मित आकाशी भैरव के नवनिर्मित मंदिर में आयोजित चार दिवसीय मंदिर मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हवन यज्ञ एंव विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया।
आकाशी भैरव मंदिर मिश्रवाणगांव में 29 जून से शुरू हुए नवनिर्मित मंदिर की चार दिवसीय मंदिर मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के हवन यज्ञ में शामिल हुए ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला का ग्रामीणाें ने भव्य स्वागत किया और मंदिर के नव निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रमुख रमाेला का आभार जताया।
विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुए हवन यज्ञ कार्यक्रम के पश्चात मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज क्षेत्रों सहित आस-पास के गांवों से मंदिर पहुंचे लाेगाें ने प्रसाद ग्रहण कर मंदिर में श्रीफल और पिठाईं चढाकर आकाशी भैरव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष मदन सिंह मिश्रवाण, विजयपाल मिश्ववाण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला, राजपाल मिश्रवाण, रैबत सिंह मिश्रवाण, आकाशी भैरव के पश्वा महावीर मिश्रवाण, द्वारिका प्रसाद भट्ट, मुरारी रांगड, पुरुषोत्तम पंवार, माेर सिंह पंवार, आदि मौजूद थे।