पिथौरागढ़। जिले के तहसील धारचूला के ज्योलीकाग में हुई भारी बर्फबारी से स्थानीय लोगों के होमस्टे टेंट ,किचन दब गए। जबकि बीआरओ कैंप ओर 27 लोग फंसे हैं । वहीं बर्फबारी और भारी ठंड से एक यात्री की मौत होने पर उसके शव को गुजीं लाया गया है । कुछ बाईकर्स भी फंसे हैं ।
जिला अधिकारी डा आशीष चौहान ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत सभी फंसे हुए लोगों को निकाला जाएगा। वहीं बीआरओ ने सडक से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। बीआरओ कर्नल एन के शर्मा के अनुसार बर्फ हटाकर रास्ता बनाते हुए सभी लोगों को बाहर निकाल लिया जाएगा।