उत्तराखंडसामाजिक

उत्तरकाशी में 74वीं रामलीला का भव्य मंचन, दर्शकों ने जमकर बटोरीं तालियां

उत्तरकाशी।

भगवान श्री काशी विश्वनाथ, माता दुर्गा भवानी एवं मां गंगा की कृपा से तथा जनसहयोग और मार्गदर्शन से श्री आदर्श रामलीला समिति (रजि०) उत्तरकाशी द्वारा आयोजित हो रही 74वीं ऐतिहासिक रामलीला और 5वीं गढ़वाली भाषा रामलीला का मंचन रामलीला मैदान में प्रतिदिन शाम 7:30 बजे हो रहा है। यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। समापन 3 अक्टूबर को श्रीराम झांकी और पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

आज मंचित प्रसंगों में राम–सीता मिलन, गौरी पूजन, धनुषभंग एवं लक्ष्मण–परशुराम संवाद के दृश्य आकर्षण का केंद्र रहे। कलाकारों के दमदार अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर खूब तालियां बटोरीं।

अभिनेताओं में राजा जनक की भूमिका संतोष नौटियाल, सुनैना – पुनीता नौटियाल, राम – आयुष पंवार, लक्ष्मण – अजय मखलोगा, सीता – निकिता, गौरी – आनवी मटूड़ा, परशुराम – प्रवीण कैन्तुरा, विश्वामित्र – सावन पंवार, रावण – अजय पंवार आदि ने निभाई।

मुख्य अतिथियों में डुंडा ब्लॉक प्रमुख ठाकुर राजदीप सिंह परमार, भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

इस मौके पर संवेदना समूह उत्तरकाशी के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश राणा को “उत्तरकाशी गौरव सम्मान 2025” से नवाजा गया।

आयोजन का मुख्य आकर्षण 3 अक्टूबर को होगा, जब आचार्य कृष्णानंद नौटियाल के निर्देशन में वीर अभिमन्यु गढ़वाली चक्रव्यूह नाटक का मंचन गुप्तकाशी की महिला कलाकारों द्वारा पहली बार रामलीला मैदान उत्तरकाशी में किया जाएगा।

समिति के संरक्षक ब्रह्मानंद नौटियाल (राष्ट्रपति पुरस्कृत), अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, प्रबंधक भूपेश कुड़ियाल, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा सहित समिति के पदाधिकारी, संयोजक और कार्यकर्ता मंचन में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button