देहरादून। संविधान दिवस पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने संगोष्ठी आयोजित कर कहा कि संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप यदि देश की व्यवस्था नहीं चलेगी तो भारत की एकता, अखंडता ख़तरे में पड़ेगी।
इस अवसर पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि जहां सजग नागरिकों व समाज में सत्ताओं को मनमानी करने पर सबक सिखाने का हौसला होगा वहां व्यवस्थाएं ज़्यादा न्यायपूर्ण होंगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन पार्टी के केंद्रीय महामंत्री एड. नारायण राम ने किया।
इस मौक़े पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश चन्द्र नौड़ियाल (पौड़ी) ने संविधान की विशेषताओं व अंतर्विरोधों पर विस्तृत प्रकाश डाला। बैठक में संविधान की प्रस्तावना को प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि संविधान देश में हर वर्ग, समुदाय को सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक स्वतंत्रता देता है लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करना तो दूर समाज में विषमता लगातार बढ़ रही है।
संगिष्ठी को एड. गोपाल राम, प्रताप सिंह, उछास की भारती पांडे, भावना पांडे, भास्कर तिवारी, राजू गिरी, धनी राम समेत तमाम लोगों ने अपनी बात रखी और कहा कि अपने संवैधानिक, नागरिक अधिकारों व कर्तव्यों को सही ढंग से व्यवहार में उतारने वाले नागरिक ही सच्चे राष्ट्रीय नागरिक होंगे, समाज को तोड़ने वाले नहीं।