उत्तरकाशी । पर्यटन विकास विभाग उत्तरकाशी द्वारा 5 दिवसीय निःशुल्क MTB (साईक्लिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 20 प्रतिभागी (युवक, युवतियों) प्रशिक्षण नेताला महिमा रिसोर्ट में दिया जा रहा जहां प्रशिक्षणार्थी नेशनल तथा इंटरनेशनल प्रशिक्षकों मोहित उभान व चेतना से MTB के प्रारम्भिक गुर के साथ साथ साइकिल की तकनीकी जैसे पंचर लगाना साइकिल एसेंबल करना भी सीख रहे हैं साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रहे व्यवसायियों से भी उनके अनुभव सुन रहे हैं । शिविर का निरीक्षण करने आए साहसिक पर्यटन अधिकारी एवं एवरेस्टर मोहमद अली खान ने प्रशिक्षणार्थी से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली तथा सभी को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित इस तरह के कोर्स इस उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं ताकि स्थानीय युवा इसे अपने रोजगार का माध्यम बना सकें, जिला अधिकारी के स्पष्ट निर्देश हैं कि इस तरह के कोर्स के संचालन में व प्रशिक्षण में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाय।
होटल व्यवसाय से जुड़े उद्यमी विंदेश कुडियाल ने अपने अनुभव साझा किए वहीं पूर्व प्रधान व समाजसेवी श्रीमती महेश्वरी भट्ट ने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रहे इस तरह के कार्यक्रम रोजगार को बढ़ावा देने में सक्षम हैं तथा निरंतर जारी रहने चाहिए। नेताला प्रधान प्रतिनिधि पी एस राणा ने कहा कि विभाग को इस तरह के कोर्स की जानकारी प्रत्येक ग्राम प्रधान को देनी चाहिए ताकि ग्रामीण बच्चों को फ़ायदा मिल सके।
कोर्स का संचालन कर रहे एडवेंचर ट्रैवलिंग इन हिमालया के दिनेश भट्ट ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम मत से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दें उन्हें अप हिल डाउन हिल ऑफ रोड़ सभी ट्रेल का अभ्यास कराया जा रहा है।