जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के माह फरवरी में प्रस्तावित जनपद भ्रमण को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
कोटद्वार, पौडी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा मुख्यमंत्री धामी के आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर रांसी स्टेडियम और कण्डोलिया क्षेत्र के समस्त रूट का विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद, क्रीडा विभाग सहित स्थानीय अधीनस्थ अन्य विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के समस्त रूट पर साफ-सफाई, सौन्दर्यीकरण, पेंटिंग, संपादित की जाने वाली विभिन्न सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन और यातायात प्रबंधन के संबंध में जरुरी निर्देश दिये। उन्होंने अन्य विभागीय अधिकारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को पेटिंग, भीड़ प्रबंधन, सुगम निकासी और एंट्री के साथ-साथ अलग-अलग स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोकार्पण-शिलान्यास को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।