
उत्तरकाशी । जनपद उत्तरकाशी के राज्य आंदोलनकारियों के दो सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से मुख्यमंत्री , उत्तराखंड सरकार को प्रेषित किया। आंदोलनकारियों का कहना है कि उत्तराखंड को बने 22 साल होने जा रहे हैं जिस उत्तराखंड की कल्पना को लेकर राज्य की मांग की थी आज भी अधूरी है । उत्तराखंड के नौजवान पढ़ लिख कर बेरोजगारी की वजह से सड़कों पर घूम रहे हैं। उत्तराखंड के ग्रामवासी को आज भी अपने पाले हुए जंगलों से घास लकड़ी से वंचित किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक व प्रभात फेरी के माध्यम से आंदोलन को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली जिले की ने संस्था “कला दर्पण” के रंगकर्मी अभी भी आंदोलनकारी के रूप में चीनहीकरण नही हुआ है जो कि अत्यंत खेद का विषय है। मांग पत्र देने वालों में जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह ,प्रकाश नौटियाल, रामचन्द्र जोशी,बी डी भट्ट ,दिनेश भट्ट आदि थे।