टिहरी जनपद के गजा तहसील के अंतर्गत टिहरी दोगी व धामंशु पट्टी के बड़ी बेरनी व पसर गांव में आदमखोर गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में नियुक्त शिकारी दल ने आदमखोर गुलदार का खात्मा कर दिया है। सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे पूजा के लिए अपने घर के आंगन में फूल लेने गए राजेंद्र सिंह उर्फ (भगत जी) उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र जीवा सिंह निवासी पसर पट्टी धमांशु को वहीं पर घात लगाए बैठे आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत के भ्रम में जीने को मजबूत थे। ग्रामीणों में भव्य का माहौल साफ दिखा कि ग्रामीणों ने वहां मौजूद 2 पोलिंग बूथों पर मतदान न कर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। जिसके कारण दोनों भूतों पर पोलिंग नहीं हुआ। आपको अवगत करा दें कि इस आदमखोर गुलदार ने करीब एक माह पूर्व एक वृद्ध महिला को भी अपना निवाला व एक बालिका को भी गंभीर रूप से घायल किया। इससे आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग से आदमखोर बाघ को मारने की मांग की। जिस पर वन विभाग ने क्षेत्र में आदमखोर गुलदार को मारने के लिए शिकारी दल नियुक्त किया। मंगलवार को नियुक्त शिकारी दल ने पसर गांव से नीचे जंगल में आदमखोर गुलदार को मार गिराया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।