विभिन्न मांगों को लेकर बुलाया बंद, महिला एकता मंच चलाएगा जन संपर्क अभियान


महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डा प्रशांत कौशिक व डा अर्चना कौशिक के ट्रांसफर रोकने अथवा उनकी जगह दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति करने, अस्पताल में मानकों के अनुसार सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने, डम्प पड़ी एक्सरे मशीन को चालू करने, अल्ट्रासाउंड व 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं देने तथा गोपाल नगर में पुनः खोली गई शराब की दुकान बंद करने और अवैध व कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम गठित करने की मांग को लेकर 18 अगस्त को मालधन बाजार, शिक्षण संस्थान व बैंक आदि बंद करने की घोषणा की है।
बंद को सफल बनाने के लिए मालधन क्षेत्र में व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा तथा 25 जुलाई को 84 दिन टिहरी जेल में अनशन कर शहीद हुए अमर बलिदानी श्री देव सुमन को श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
मालधन चंद्रनगर में महिला एकता मंच की बैठक में महिलाओं ने नशा नहीं इलाज दो अभियान जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मालधन की 40 हजार की आबादी को वोट बैंक समझती है। यही कारण है कि मालधन अस्पताल में इलाज कर रहे दो चिकित्सकों को पिथौरागढ़ ट्रांसफर कर जनता को मिल रही नाममात्र के इलाज को भी छीन लिया गया है।
महिलाओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने विगत 14 मई को नव सृजित शराब की दुकानें बंद करने का आदेश जारी करने के बाद भी मालधन व पाटकोट आदि गांवों में शराब की दुकानें खोल दी हैं। कहा कि भाजपा सरकार जबाब दे कि अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र मालधन में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की जगह जनता को नशे में डुबोकर कौन सा रामराज स्थापित किया जा रहा है।
महिला एकता मंच ने मालधन क्षेत्र की जनता से जाति, धर्म, लिंग व दलीय राजनीति से ऊपर उठकर मालधन के विकास के लिए नशा नहीं इलाज दो आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।
बैठक में में ममता, शिवानी, सरस्वती जोशी ,विनीता टम्टा, रेखा शाह, देवी आर्य, पुष्पा आर्य,भगवती आदि शामिल रहे।