
सार्थक प्रयास ब्यूरो
नई टिहरी , उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवम पूर्व राज्यमंत्री मुशर्रफ अली के द्वारा बोराडी में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुल्क एवं सूबे की तरक्की एवम खुशहाली वा अमनो अमान के लिए दुवा मांगी गई, इस अवसर पर बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्टने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को अलविदा जुमा एवम ईद की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमरा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है, हम सब लोग सभी त्योहार मिलजुल मनाते हैं
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की किसी भी त्योहार की खुशी सबको साथ मिलकर मनाने से होती है,उन्होंने कहा कि धर्म हमे जोड़ना सीखता है तोड़ना नहीं ।
उन्होंने कहा कास अपने मुल्क में ऐसी फिजा बने कि मंदिर जले तो रंज मुसलमान को भी हो
पामाल हो न पाए किसी मस्जिद की आबरू यह फ़िक्र मंदिर के नीगहवाँन को भी हो ।।
नगर कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार एवं निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने सभी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी,
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चंबा विक्रम सिंह पवार ने कहा की रोजे का मतलब केवल भूखा रहना नही रोजा हर बुराई को खत्म करने का नाम है। उन्होंने कहा की कोई भी धर्म हमे किसी से नफरत करना नही सिखाता हम सब मिल कर रहे यही धर्म के असली मायने हैं मानवता सबसे बड़ी है,उन्होंने चन्द लाइनों में अपनी बात कहते हुए सभी से भाईचारे की अपील की।
इस अवसर पर मौलाना असजद ने दुवा करवाते हुए मुल्क में अमनो अमान वा तरक्की के लिए दुवा की
इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रशाद भट्ट जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय सिंह गुनसोला शहर कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष कुलदीप पंवार, चंबा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री दर्शानी रावत शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत वरिष्ट अधिवक्त सोहन सिंह रावत मुर्तजा बेग जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष असद आलम पूर्व सभासद नफीश खान,हनुमंत महर,अनवर जिया,इमरान खान,अमजद खान ,युवा नेता नवीन सेमवाल,, नईम बेग मो0 यूनुस बीजेपी नेता असगर अली ,मोहसिन त्यागी,जमीर अहमद, वकील अहमद,इस्लाम खान, सरताज अली ,मेहबूब,ताहिर साहब सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।





