संगठन ने पेंशनर्स पुष्पा राणा को दी श्रद्धांजलि

देहरादून : सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला में आयोजित शोक सभा में संगठन के पदाधिकारियों/ सदस्यों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पा राणा के आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली एवं प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से क्षेत्र एवं संगठन की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना असम्भव है।
उन्होने शोक संतप्त परिवार को विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में पूरा संगठन परिवार के साथ खडा है। शोक व्यक्त करने वालों में शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, उमा डियुन्डी, अनिता सेमवाल, चन्द्रा उनियाल, मधु सैन, शूरबीर सिंह असवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, देवेन्द्र दत्त जोशी, शूरबीर सिंह चौहान, वीरेंद्र पोखरियाल, जे.एस.पंवार, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, भगवान सिंह राणा,सूरत सिंह रावत, रावत,जोत सिंह सुरियाल, सुन्दर सिंह विजेंद्र सिंह रावत,राममोहन नौटियाल प्रमोद चन्द्र नौडियाल, वी.पी.कंड़वाल, पी.एन.बिजल्वाण, धर्मपाल सिंह चौहान, रमेश प्रसाद जोशी, कृष्ण कुमार वर्मा,परमानंद रणकोटी, प्रेम बहादुर थापा आदि उपस्थित थे।