यमकेश्वर। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा किउत्तराखंड बने हुए दो दशक से अधिक का समय बीतने के बाद भी विकास की जो रफ्तारहोनी चाहिए थी,वह नहीं हो पाई। सरकारों की जनविरोधी नीतियों के कारण पलायन पहले से भी ज्यादा तेज हुआ है। उत्तराखंडियों के हितों कोकिनारे रखते हुए सरकारें बाहरी प्रदेशों के लोगों के हितों कोसाधने में लगी है। भू कानून, मूल निवास जैसे मुद्दे हाशियेपरखिसका दिए गए हैं। लोग महंगाई, जंगली जानवरों केहमलों से परेशान हैं। रोजगार कोलेकर भी सरकार की नीतियां स्थानी ययुवाओं केप्रतिकूल है।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शांति प्रसाद भट्ट नेयमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं की। यमकेश्वर के गांव टोला ,पंबा, कुलेथ खाल, और द्वारिखाल के ग्रामपंचायत अमालडू , में जनसंपर्क ओर युवाओं से संवाद किया , दुगड़ा में हनुमंती , जूवा, सरोला , भेलड़ा, मेरुवा , रूनी , देवीखाल आदि गांव में भी जनसंपर्क किया । भू कानून के लाभ और नुकसान पर संवाद किया , महंगाई पर चर्चा की , उजवाला गैस , हर घर जल हर घर नल , मुख्य्मंत्री राहत कोष की बंदर बांट , जंगली जानवरों से परेशानी , महंगाई पर और गांव की अनदेखी बेरोजगारी पर खुल कर चर्चा की गई । कहा कि आने वाले चुनाव में लोगों को देखना होगा किउनके हितों के लिए संघर्ष करने वाला चेहरा कौन है। रकार की जनविरोधी नीतियों पर बरसेते हुए यूकेडी के नेता शांति भट्टने जनता से भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने काआह़वान किया।