उत्तराखंड

स्वतंत्रता दिवस के दिन होती है गर्व की अनुभूति- नेगी

टिहरी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज सेमण्डी धार में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया राष्ट्रगान हुआ ।

इस अवसर पर प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि आज ही के दिन देश ने स्वतंत्रता हासिल की आज के दिन हमें गर्व की अनुभूति होती है। अंग्रेजो से लम्बे संघर्ष के बाद देश आजाद हुआ । देश की आजादी को हजारों लोगों ने अपने प्राणों का बलिदान किया ।

आजादी को अजीब दिवानगी जुनून था जिसके लिए हंसते हंसते फांसी के तख्ते पर झूल गए आजादी के दीवाने । महात्मा गांधी पंडित जवाहर लाल नेहरू शहीद भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद सुखदेव लाला लाजपत राय गोविंद बल्लभ पंत जैसे आजादी के महानायकों जिन्होंने आजादी के लिए संघर्ष किया उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा ।

आजादी के बाद देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने विकास का रोडमेप तैयार किया योजना आयोग की स्थापना की गई गेल भेल सेल ओ एन जी सी मनीरत्नम कम्पनियों की स्थापना की गई ।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचारों से पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से चरणबद्ध ढंग से योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया ।

कृषि क्रांति के माध्यम से आधुनिक ढंग से कृषि की गई और खाद्यान का उत्पादन बढ़ाया गया । जिससे आज देश महाशक्ति के रूप में उभरा और चांद तक पहुंचा । प्रधानाचार्य विजय श्रीवाण एवम अन्य शिक्षकों ने विधायक विक्रम सिंह नेगी का अभिनंदन पुष्प गुच्छ देकर व शाल भेंट की ।

कार्यक्रम में मान सिंह रौतेला महावीर नेगी विजयपाल रावत प्रधान भागवत भट्ट हर्षमणी नौटियाल सुधीर उनियाल दिनेश कुमार सूरत सिंह मेहर दिनेश लाल किशोरी लाल सावन लाल शीशपाल गुसाई गणेश नौटियाल पार्वती देवी गंभीर रमोला गंगा रमोला नारायण सिंह राणा वासुदेव नौटियाल बालक राम नौटियाल भगत राम भट्ट बर्फ सिंह शिव सिंह राणा पारेश्वर राणा हरीश चंद्र सेमवाल ऊषा जोशी विजय राज खुशी राम आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button