श्रीनगर से लेकर पौड़ी तक चारों तरफ दिखी भीड़, गोदियाल को मिला भारी जन समर्थन
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदयाल के समर्थन में आज पोडी में लाखों की संख्या पहुंची पौड़ी बाजार में कहीं पर भी पैर रखने को जगह नहीं मिली श्रीनगर से लेकर पोडी तक चारों तरफ जाम ही जाम रहा उनके समर्थन में रामनगर से लेकर कोटद्वार ,नरेंद्र नगर से लेकर ग्वालदम तक लाखो की संख्या में लोग पौड़ी पहुंचे।
नामांकन के बाद रामलीला मैदान पर जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश को जल ने कहा कि भाजपा ने इन विगत 10 सालों में देश को बर्बाद कर दिया है उन्होंने कहा पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की महान जनता का आशीर्वाद मिला तो कांग्रेस सरकार आई तो अंकित भंडारी हत्याकांड में#VIP की गिरफ्तारी होगी अंकिता को न्याय दिलाने की कवायद तेज होगी अग्निवीर को खत्म किया जायेगा पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी कठोर भू कानून मूलनिवास की लड़ाई महिलाओं के खाते को सालाना 1 लाख रुपए हर ग्रेजुएट युवा को 1 साल ट्रेनिंग के बाद पक्की नौकरी दी जाएगी।
जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदयाल,पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान सुरेंद्र सिंह नेगी लोकसभा प्रभारी विक्रम सिंह नेगी पूर्व विधायक डॉक्टर जीतराम ओम गोपाल रावत राजपाल बिष्ट मनोज रॉवत महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला रीता पुस्प्वाण पोडी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी टिहरी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा, चमोली अध्यक्ष मुकेश नेगी देवप्रयाग के उत्तम सिंह असवाल, पी सी सी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अमित पंत कुलदीप बिष्ट शाहिद लाखों की संख्या में जनमानस उपस्थित थे।