तांबाखानी डंपिंग स्थल से एक सप्ताह के भीतर यदि नगरपालिका ने कूड़ा खाली करना शुरू नहीं किया तो जल्द उक्त स्थल पर तंबू गाड़ कर सभी लोगो के साथ मिलकर नगरपालिका / सरकार / जिला प्रशासन के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा और तंबाखानी में कूड़ा गिराने का भी पूर्ण विरोध किया जाएगा।
कूड़े का एक भी कतरा उक्त स्थल पर नही गिराने दिया जाएगा।
जिम्मेदारी सबकी है कोई इससे मुंह नही मोड़ सकता फिर चाहे नगरपालिका हो ,जिला प्रशासन ,हो स्थानीय प्रतिनिधि हो या फिर राज्य सरकार हो क्योंकि कूड़े से मां गंगा मैली हो रही है और लगातार महामारी फैलने का महा संकट खड़ा है ।
पालिका द्वारा लिखित आश्वासन में जो समय दिया गया था तांबाखानी को खाली करने का वह दिसंबर माह था 5 माह और अतिरिक्त समय नगरपालिका ने कूड़ा निस्तारण हेतु ले लिया है टोटल 10 माह का समय हो गया पिछले 2022 में एक जुलाई से हम युवा अपने साथियों संग आमरण अनशन पर बैठे थे तब हमे दिसंबर तक कूड़ा पूरी तरह ताबांखनी से खाली करने का लिखित आश्वासन दिया गया था । फिर लगातार कभी टेंडर प्रक्रिया कभी मशीनों की प्रक्रिया करते करते पालिका समय ही व्यतीत कर रही पर कूड़े के निराकरण हेतु वह कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है ।