![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2022/02/118765771_2826235944278366_7513350489720404180_n-780x470.jpg)
डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला को विभिन्न वर्गों, योग शिक्षकों, बुद्धिजीवियों और महिलाओं का अपार जन समर्थन मिल रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में उनके समर्थन में युवा और महिलाओं की टोली घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही है।
भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी के लिए समर्पित उर्जावान कर्मठ लग्नशील इमानदार और स्वच्छ छवि एवं सरल ब्यक्तित्व के धनी बृजभूषण गैरोला पर पार्टी ने भरोसा कर पूरे नत्थनपुर के साथ साथ बालावाला मण्डल का मान बढ़ाया है, उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का गैरोला को टिकट देने पर आभार जताय, कहा कि कार्यकर्ता गैरोला के प्रचंड बहुमत से जीत दिलांएगे।
योग से जुड़े लोगों ने डोइवाला के मतदाताओं से अपील की है कि गैरोला को भारी मतों से जीत दिलायें। इधर सैनिक कालोनी में सुनीता उनियाल के नेतृत्व में महिलाओं ने गैरोला को जीत दिलाने के लिय घर-घर जनसंपर्क किया।