हेरवाल गांव में फूलदेई देवी की ब्याही गाय को खा गया बाघ, मुआवजे की मांग
प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली मध्य हेरवाल गाँव मे श्रीमती फुलदेई देवी पत्नी श्री हुकम सिंह रावत की व्याही गाय को कल शाम बाग ने अपना निवाला बना दिया ।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रभागीय बनाअधिकारी टिहरी गढ़वाल ओर रेंजर लम्बगांव से दूरभाष पर बात कर कहा कि कल दिनांक 19 अगस्त 2024 को हेरवाल गाँव निवासी फूलदेई की कुछ ही दिन पूर्व गाय ब्याही थी गाय घर के बगल वाले जंगल में चारा चूंगान कर रही थी वहां पर बाग घात लगाए बैठा था और बाघ द्वारा गाय को खत्म कर दिया गया है। फूलदेई की ब्याही गई थी और रोजी-रोटी का एक ही मात्र साधन था ।
उन्होंने प्रभागीय बनाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं रेंजर लम्बगांव से तत्काल घटना का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की जिस पर प्रभावी बनाधिकारी एवं रेंज अधिकारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी को गांव जाकर मौका मुआयना करने के निर्देश दिये।