
उत्तरकाशी। माघमेला मंच पर साधना जोशी के सयोजन में जिला पंचायत ने स्थानीय भाषा के महत्व को समझते हुए हिंदी के साथ साथ गढ़वाली रॉयल्टी भाषा के कवियों व कवित्रियों को आमंत्रित किया। कवि व कवित्रि ने अपनी बेहतरीन कविता सुना कर श्रोताओं का मन मोह लिया । आमंत्रित कवि व कवित्रियों साधना जोशी, आनंदी नौटियाल, उर्मिला चमोली , डॉ मीना नेगी, डॉ अंजू सेमवाल, सरिता भंडारी, नेहा नौटियाल, अपर्णा रावत , कल्पना असवाल, प्रमिला बिजलवान, उषा भट्ट , राखी सिलवाल, नेहा नौटियाल, जोत्सना रतूड़ी, गीता गैरोला,राजेश जोशी, डॉ मनीष सेमवाल, अनोज सिंह को जिला पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया