Uncategorized

टीएमयू फैकल्टीज़ सिखेंगी ओबीई के लिए करिकुलम डिजाइन एंड डवलपमेंट के गुर

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के कॉलाबोरेशन में ट्रांसफॉर्मेटिव टीचिंग: इंबरेसिंग आउटकम बेस्ड एजुकेशन-ओबीई फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस पर पांच दिनी एफडीपी का 04 नवंबर को होगा शंखनाद

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ओर से ट्रांसफॉर्मेटिव टीचिंग: इंबरेसिंग आउटकम बेस्ड एजुकेशन-ओबीई फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस पर पांच दिनी फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम-एफडीपी का 04 नवंबर-सोमवार को शंखनाद होगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर)- नीटर, चंडीगढ़ के कॉलाबोरेशन में हो रही इस एफडीपी में नीटर के करीकुलम डपलपमेंट सेंटर से जाने-माने शिक्षाविद टीएमयू फैकल्टीज़ को आउटकम बेस्ट एजुकेशन के लिए करिकुलम डिजाइन एंड डवलपमेंट के गुर सिखायेंगे। एग्जामिनेशन के न्यू एलटी में प्रातः 10 बजे दीप प्रज्ज्वलन के संग एफडीपी का श्रीगणेश होगा। पांच दिनी एफडीपी में करीकुलम डपलपमेंट डिपार्टमेंट एनआईटीटीटीआर के हेड डॉ. राजेश मेहरा की उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी। टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन बतौर मुख्य अतिथि, डीन एकेडमिक्स एवम् एफडीपी की चेयर पर्सन प्रो. मंजुला जैन, कन्वीनर एवम् असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनन्द, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. वरुण कुमार सिंह की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। एफडीपी में यूनिवर्सिटी की 41 फैकल्टीज़ प्रतिभाग करेंगी।

एनआईटीटीटीआर की डॉ. मीनाक्षी सूद ओबीई के प्रिंसिपल्स एंड फिलॉसपी, एनईपी-2020 के संदर्भ में करिकुलम रिस्ट्रक्चर की स्ट्रेटजीज़, आर्टिकुलेशन मैपिंग ऑफ लर्निंग आउटकम्स, हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ऑन फ्रेमिंग ऑफ कोर्स आउटकम्स एलाइंड विद् ब्लूम टेक्सोनॉमी, डॉ. एसके गुप्ता करिकुलम डिजाइन एंड इफेक्टिव इंप्लिमेंटेशन इन लाइन विद् ओबीई एंड हैंड्स ऑन, इंडस्ट्री एकेडमिया लिंकेज एंड रोल ऑफ नेटवर्किंग विद् इंडस्ट्री पर ट्रेनिंग देंगे। नीटर, चंडीगढ़ के प्रो. पीएस ग्रोवर इंप्लिमेंटेशन ऑफ वैरियस स्ट्रेटजीज फॉर असेसमेंट एंड इवेल्यूएशन, सेटिंग ऑफ क्यूश्चन पेपर्स विद् कोर्स आउटकम्स, इंजीनियर पीके सिंगला डवलपिंग टेबल ऑफ स्पेशिफिकेशन, डॉ. बलविंदर सिंह सीओ/पीओ अटेंमेंट प्रैक्टिस सेशन, डिजाइन ऑफ रूब्रिक्स, प्रो. मैत्रेयी दत्ता लिवरेजिंग टेक्नोलॉजी फॉर एकेडमिक एक्सीलेंश: डिजिटल पैडागाजी एंड आईसीटी/एटी टूल्स, इनकॉर्पोरेटिंग एक्टिव लर्निंग एंड स्टुडेंट सेंट्रिक एप्रोचेज इनटू टीचिंग प्रैक्टिसेज़ के कौशल सिखाएंगे। एफडीपी का मुख्य उद्देश्य यूनिवर्सिटी की फैकल्टीज़ को आउटकम बेस्ट एजुकेशन को प्रभावी ढ़ग से लागू करने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और पद्धतियों का विकास करना है, जिससे एनईपी-2020 के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button