उत्तराखंड

टीएमयू मेडिकल प्रीमियर लीग का शंखनाद

टीएमयू एयरवे अवेंजर्स और टीएमयू टोरेंडो के बीच 15 ओवर के मैच में अवेंजर्स टीम पांच विकेट से जीती,अभय प्रताप सिंह 22 बॉल्स पर 54 रन बनाकर मैन ऑफ दी मैच

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी , मुरादाबाद में टीएमयू मेडिकल प्रीमियर लीग- टीएमपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट का शंखनाद हो गया। इस नौ दिनी टीएमपीएल का शुभारंभ एसएसपी श्री सतपाल अंतिल ने टॉस करके किया। पंद्रह ओवर के टीएमयू एयरवे अवेंजर्स और टीएमयू टोरेंडो के बीच हुए मैच में टीएमयू एयरवे अवेंजर्स के कप्तान डॉ. अंकुर सिंह ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। ओपनिंग मौके पर डीएम श्री अनुज सिंह, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. शोभित जैन के अलावा कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,जीवीसी श्री मनीष जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर और ट्रॉफ़ी का अनावरण भी किया और खिलाड़ियों का परिचय लिया। टीएमयू टोरेंडो ने छह विकेट गंवाकर 132 रनों का लक्ष्य दिया,लेकिन टीएमयू एयरवे अवेंजर्स टीम ने पांच विकेट खोकर तीन ओवर पहले ही 132 का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। इस जीत का श्रेय एमएमबीएस के स्टुडेंट अभय प्रताप सिंह के सिर बंधा। अभय ने 22 बॉल्स पर 54 रन बनाकर अपनी टीम को विजयश्री दिला दी। उन्होंने उत्कृष्ट बल्लेबाजी करके दो चक्के और छह छक्के मारे और मैन ऑफ दी मैच घोषित किए गए। अंततः टीएमयू एयरवे अवेंजर्स टीम पांच विकेट से जीत गई।

डीएम और कप्तान ने जड़े शॉट

टीएमयू के क्रिकेट मैदान पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी खूब शॉट जड़कर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने पहले बोलिंग की, तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शॉट जड़े। इसके बाद विवि के जीवीसी श्री मनीष जैन की बोलिंग पर जिलाधिकारी ने शानदार बैटिंग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button