
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) का फाइन आर्ट्स कॉलेज कला शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। वर्ष 2011 में स्थापित यह कॉलेज छात्रों को कला के विविध आयामों में निखारने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत है। कॉलेज का लक्ष्य विद्यार्थियों को सौंदर्यपरक, बौद्धिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध करना है।
कॉलेज में बीएफए (चार वर्षीय), एमएफए (दो वर्षीय) और ललित कला में डॉक्टरेट की शिक्षा दी जाती है। सभी पाठ्यक्रम व्यावसायिक डिग्री कार्यक्रम हैं, जिन्हें उद्योग की बदलती मांग और तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
अत्याधुनिक सुविधाएं
फाइन आर्ट्स कॉलेज का कैंपस आधुनिक प्रयोगशालाओं और स्टूडियो से सुसज्जित है। छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, आर्ट व ग्राफिक्स स्टूडियो, 3डी क्ले मॉडलिंग लैब और हाई-स्पीड वाई-फाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री एक्सपोजर
कॉलेज के सभी प्राध्यापक भारत के शीर्ष कला महाविद्यालयों से स्नातकोत्तर हैं और विज्ञापन एवं क्रिएटिव इंडस्ट्री में कार्य अनुभव रखते हैं। परसेप्ट/एच, एवरेस्ट, प्रसार भारती जैसी एटीएल व बीटीएल एजेंसियों में कार्य का अनुभव उन्हें छात्रों को उद्योगोन्मुख शिक्षा देने में सक्षम बनाता है।
बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड
कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी उत्कृष्ट है। फाइन आर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव के अनुसार, छात्रों को मैककैन, टीबीडब्ल्यूए, उल्का, लियो बर्नेट जैसी दुनिया की शीर्ष विज्ञापन एजेंसियों में प्लेसमेंट और ट्रेनिंग के अवसर मिले हैं।
कॉलेज के पूर्व छात्र (एल्युमिनाई) जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली और मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ जैसे संस्थानों में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। वहीं, कई छात्र सरकारी सेवाओं और क्रिएटिव इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित क्षेत्रों—विज्ञापन, कला निर्देशन, इंटरफ़ेस डिज़ाइन, वेब डिज़ाइन, ब्रांडिंग, मोशन ग्राफ़िक्स, फ़ोटोग्राफ़ी और फ्रीलांस आर्ट—में अपना भविष्य संवार रहे हैं।