उत्तरप्रदेश

टीएमयू के प्रो. राजुल रस्तोगी की झोली में एकेडमिक एक्सीलेंस एंड मेंटरशिप अवार्ड

नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित एशिया एक्सीलेंस अवार्ड- 2025 सम्मान समारोह में बॉलीवुड आइकन श्रीमती जया प्रदा ने ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टीएमयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के रेडियोडाग्नोसिस विभाग के सीनियर रेडियोलॉजिस्ट प्रो. राजुल रस्तोगी की झोली में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। प्रो. रस्तोगी को एकेडमिक एक्सीलेंस एंड मेंटरशिप अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित एशिया एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान-2025 समारोह में यह पुरस्कार दिया गया। पूर्व सांसद एवम् बॉलीवुड आइकन श्रीमती जया प्रदा ने प्रो. रस्तोगी को ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. रस्तोगी की सुपुत्री सुश्री निखिता रस्तोगी भी मौजूद रहीं। यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉ. रस्तोगी की दूरदर्शी सलाह, शैक्षणिक विकास के प्रति समर्पण और भविष्य के शिक्षा मागदर्शकों पर परिवर्तनकारी प्रभाव में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

दूसरी ओर तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एवम् रिसर्च सेंटर के एनेस्थीसिया विभाग की ओर से न्यूरोक्रिटिकल केयर सोसाइटी ऑफ इंडिया- एनसीएसआई और इंडियन सोसाइटी ऑफ न्यूरोएनेस्थिसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर- आईएसएनएसीसी के तत्वावधान में आयोजित एक्यूट न्यूरो केयर-2025 में भी प्रो. राजुल ने एक्यूट नॉन-ट्रॉमेटिक ब्रेन इमर्जेंसीज़ में रेडियोलॉजी पर व्याख्यान दिया। उन्होंने एक्यूट इमर्जेंसी में यूएसजी- ईफास्ट, न्यूमोथोरैक्स, ईसीएचओ, एयरवे इमेजिंग आदि पर मास्टर वर्कशॉप आयोजन के संग-संग पोस्ट-ग्रेजुएट रेजिडेंट्स की ओर से साइंटिफिक पेपर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भी निभाई। उल्लेखनीय है, प्रो. रस्तोगी उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित उज्बेकिस्तान रेडियोलॉजी सोसाइटी-2025 सम्मेलन में एक अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी और आमंत्रित वक्ता के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 से अधिक देशों के वक्ताओं और प्रतिनिधियों के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button