टीएमयू के वीसी ने एजुकेशन में इनोवेशंस के बताए फायदे
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में काॅलेज ऑफ नर्सिंग एवम् इंस्टिट्यूशन्स इन्नोवेशन काउंसिल- आईआईसी की ओर से ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन थ्रू इन्नोवेशन पर गेस्ट लेक्चर
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह ने उच्च शिक्षा में हो रहे इन्नोवेशन्स पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा शब्द के अर्थ को समझाते हुए सीखने की गतिविधियों के कौशलों जैसे- तकनीकी कौशल, मार्गदर्शन कौशल, वैचारिक प्रक्रियात्मक कौशलों के बारे में स्टुडेंट्स को गहराई से समझाया। वीसी प्रो. सिंह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के काॅलेज नर्सिंग एवम् इंस्टिट्यूशन्स इन्नोवेशन काउंसिल- आईआईसी की ओर से ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन थ्रू इन्नोवेशन पर आयोजित गेस्ट लेक्चर में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
इससे पूर्व नर्सिंग काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. पूनम शर्मा ने वीसी प्रो. रघुवीर सिंह का बुके देकर स्वागत किया। इसी के संग गेस्ट लेक्चर का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर उप प्राचार्या प्रो. जसलीन एम. के अलावा बसवराज, श्री राम निवास, मो.नफीस, श्रीमती पूजा झा आदि की भी मौजूदगी रही। गेस्ट लेक्चर में पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम आदि कोर्सेज के करीब 130 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अतिथि व्याख्यान का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार और स्टुडेंट्स को इसके लाभों के बारे में जागरूक करना था।