देहरादून। आजादी के 75 जयंती पर हर व्यक्ति ने अपनी-अपनी तरह से मनाया। राजकीय पॉलीटेक्निक पित्थ्यूवाला में फार्मासिस्ट द्वितीय वर्ष की छात्रा सृष्टि नौटियाल ने भी आजादी के इस त्योहार को एक वीडियो के माध्यम से व्यक्त किया। कहती है कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें जो आजादी दी, उसे सीमा पर शहादत देकर भारतीय सैनिक उसकी रक्षाकर रहे हैं।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के कोटियाल गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शालिग राम नौटियालकी पोती सृष्टि नौटियाल सैनिकों के जज्बे से बहुत प्रभावित है। वह सीमा पर तैनात सैनिक की ओर से शहादत से पहले अपनों को भेजे कविता मय संदेश को कुछ इस तरह व्यक्त करती है। (देखें वीडियो)