डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में स्पर्श गंगा दिवस के मौके पर एनएसएस ने जनजागरण रैली निकाली। गंगा सहित अन्य सहायक नदियों व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का सामूहिक संकल्प लिया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना करते हुए कहा कि नदियां ही प्राणदायिनी हैं,इनकी निर्मलता को अक्षुण्ण रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। रैली में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के हाथों में तख्तियां थी जिन नारे लिखे थे- स्पर्श गंगा है अभियान,नदियों को दें पूरा सम्मान।, गंगा मैय्या यमुना मैया,भाव रहे सदा ये भैया। तथा जन-जन को जगाना है,नदियों को स्वच्छ बनाना है। रैली में सम्मिलित स्वयंसेवी इसके बाद अलकनंदा तट पर पहुंचे तथा बिखरी हुई गंदगी को साफ कर नदियों की निर्मलता का संदेश देने का प्रयास किया। रैली का नेतृत्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल व डा.चंद्रमोहन जनस्वाण द्वारा किया गया।स्वयंसेवियों के उत्साहवर्धन के लिए मौके पर डा.दिगम्बर राणा,डा.वी.आर.अन्थवाल,जे.एस रावत,बद्रीश कुमार,स्वयंसेवी राहुल,सलोनी,सावन,अजय,अमित व अंशुल आदि मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.