
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राइका लम्बगांव में व्यापार मंडल ,नगर पंचायत एवं स्थानीय लोगों द्वारा योग शिविर आयोजन किया गया योग की शुरुआत प्रार्थना से की गई. इस दौरान याेग प्रशिक्षक के रूप मे माैजूद पूर्व सैनिक युद्दवीर राणा एंव संरक्षक दर्शन सिह पाेखरियाल ने याेग प्रशिक्षुआें काे आसन , प्राणायाम ,अनुलाेम ,विलाेम,कपालभारती सहित विभिन्न प्रकार की याेग क्रियाएं करवायी तथा याेग से हमारे शरीर काे हाेने वाले लाभ एंव स्वस्थ् रहने के आवश्यक टिप्स दिये गये नियमति रूप से दाे घंटे तक संपन्न हुए याेग शिविर समापन पर सभी लाेगाें ने नियमित रूप से याेग करने की प्रतिज्ञा ली और शांति मंत्र के साथ योग महोत्सव का समापन किया गया. इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला , सभासद सौरव रावत, पञकार केदार बिष्ट, राजीव पवांर, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिप्रसाद डिमरी ,देवेंद्र सिंह बिष्ट ,संजय रावत, आशीष राणा, रोशन बर्त्वाल ,सावन चंद रमोला,आनंद सिंह रावत ,गंभीर सिंह, कंडवाल ,चंद्र सिंह बगियाल, परविंदर राणा ,ऋषभ बिष्ट आदि शामिल थे