उत्तराखंड
मध्य सत्र में विज्ञान शिक्षक का हुआ स्थानान्तरण, कार्यालय कर्मियों की रिक्ती से भी अभिभावकों में भारी रोष
मध्य सत्र में विज्ञान शिक्षक के स्थानान्तरण एवं कार्यालय कर्मियों की रिक्ती से अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के अधीन संचालित हो रहा है। सीबीएसई में मध्य सत्र में स्थानान्तरण नहीं किया जा सकता है। पीटीए अध्यक्ष अरण्य रंजन ने कहा है कि विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के प्रतिस्थानी की तत्काल व्यवस्था की जाए। पीटीए कोषाध्यक्ष धूम सिंह मंद्रवाल ने नियम विरूद्ध हुए स्थानान्तरण से छात्रों का अहित हो रहा है। पीटीए कार्यकारिणी सदस्यएवं उपसचिव नरेंद्र सिहं नेगी ने छात्र हित में विज्ञान शिक्षक और कार्यालय कर्मी के रिक्त पदों को 15 दिनों के भीतर भरा जाए।