उत्तराखंडराजनीति

धामी सीएम के तौर पर रहे मौजूद, मरहूम नेताओं को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का तेवर बदला हुआ था। अब तक बतौर विधायक वह विधानसभा की कार्यवाही में शिरकत करते रहे। लेकिन इस बार उनकी भूमिका बदली हुई थी। वह बतौर मुख्यमंत्री सदन में मौजूद रहे।विधसन सभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन ने नेता प्रतिपक्ष रहीं डॉ इंदिरा ह्रदयेश सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत, पूर्वमंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी , गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत सहित यूपी के पूर्वमुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व विधाक अंबरीश कुमार और श्रीचन्द को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पदमविभूषण सुंदर लाल बहुगुणा को भी याद किया गया। विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही सभी दिवंगत नेताओं के कार्यों व व्यवहार को गिनाते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जतायी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

नेता सदन व सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने इन सभी नेताओं की कार्यशैली से बहुत कुछ सीखा। इंदिरा ह्रदयेश का संसदीय अनुभव व वाकपटुता हम सबके लिए एक मिसाल रही। सीएम धामी ने कहा कि पद व रसूख मिलने के बाद नेताओं के व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है लेकिन इंदिरा जी के व्यवहार में कभी कोई बदलाव नहीं दिखा। इंदिरा जी नये विधायकों को सिखाती भी थी। उन्हें विधायी कार्यों व नियमों की जबरदस्त जानकारी थी।

सीएम धामी ने मार्च 21 में गैरसैंण हुए सत्र की यादें भी सदन से साझा की। कहा कि एक बार भूख लगने पर वह विधायक यतीश्वरानंद के साथ उनके कक्ष में गए थे। त्ब् इंदिरा जी ने अपने हाथों से ब्रेड व बिस्कुट परोस कर उन्हें खिलाया। उनके जाने से एक खालीपन महसूस हो रहा है।

 

सीएम धामी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के सीएम रहे कल्याण सिंह ने हमेशा अपने पद व गरिमा के अनुसार व्यवहार किया। छात्र जीवन से ही कल्याण सिंह जी से मिलने का अवसर मिलता रहा। राम मंदिर निर्माण के लिए उनकी की गई कोशिशों के बाद ही आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो पाया है।

सीएम धामी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे बच्ची सिंह रावत को सरल व्यक्तित्व करार दिया। पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी हमेशा समाज कल्याण में जुटे रहे। यूपी विधानसभा के सदस्य रहे नरेंद्र सिंह भंडारी ने बतौर विधायक उत्तर प्रदेश व उत्त्तराखण्ड में विशेष छाप छोड़ी। सीएम ने कहा कि गंगोत्री सेविधायक रहे गोपाल रावत उन्हें छोटे भाई की तरह स्नेह देते थे।

स्वर्गीय अम्बरीश कुमार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब हासिल किया। अम्बरीश जी ने सभी वर्गों की समस्या के लिए संघर्ष किया। और अपने इलाके के लिए कई विकास कार्य किये | श्रद्धांजलि के क्रम में सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे श्रीचन्द के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि राजनीति में ईमानदारी व सादगी की मिसाल थे। बहुत ही सादगी से जीवन व्यतीत किया।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सभी दिवंगत नेताओं की सरलता व राज्य के विकास में कार्यों को गिनाते हुए श्रद्धांजलि दी। सत्र के पहले दिन सदन में मौजूद मंत्री व विधायकों ने अपने संस्मरण सुनाते हुए दिवंगत नेताओं के कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांसुमन अर्पित किए। इसए दौरान पूर्व सीएम कल्याण सिंह व पर्यावरणविद व पद्मविभूषण प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का विधसनसभा की गैलरी में लगे चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button